गम्हारिया : फाइलेरिया की रोकथाम के लिए सोमवार से नाइट ब्लू सर्वे की शुरुआत हो गई. इसे लेकर गम्हारिया प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रखंड कार्यालय के निर्धारित प्रभारी पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में बताया गया कि के तेजी से फैल रहे फाइलेरिया बीमारी के खिलाफ अभियान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्देशित किया गया है.
इसमें आदित्यपुर के वार्ड संख्या 35 स्थित कुलुपटांगा में सोमवार, आगामी 5 जून एवं 7 जून को रात के 8:30 बजे से 12:00 तक 20 वर्ष की आयु से अधिक सभी लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच किए जाएंगे. वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र कृष्णापुर के अंतर्गत आने वाले नीरूडीह में आगामी 11 जून 13 जून एवं 15 जून को रात 8:30 बजे से 12:00 तक यह सर्वे आयोजित किया जाएगा जहां 20 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
इसके लिए टीमें बनाई गई हैं, जो रात में लोगों के खून का सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण का पता लगाएंगे क्योंकि इसका जीवाणु माइक्रोफाइलेरिया रात में सक्रिय होता है. इसका उद्देश्य फालेरिया रोगी मिलने पर उसका तत्काल इलाज मुहैया कराकर जिले को इस रोग से मुक्त बनाना है. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड गम्हरिया, बीपीएम, बीएम, महिला सुपरवाइजर, एसआई, एमटीएस के अलावा प्रखंड से निर्धारित प्रभारी पदाधिकारी मौजूद रहे.