गम्हरिया: प्रखंड के किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें उन्नत खेती से जोड़ने को लेकर शनिवार को गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी नुआगढ़ पंचायत के किसानों से मिलने पहुंचे और उनके द्वारा किए जा रहे कृषि कार्यों की जानकारी ली साथ ही कृषि कार्यों में हो रहे परेशानियों से भी अवगत हुए. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुरोध पर जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो, डीएएचओ डॉ राजकुमार रामचंद्र ने भी किसानों को आवश्यक परामर्श दिया.


इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी से किसानों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान को लेकर उचित परामर्श दिया. सबसे बड़ी समस्या सिंचाई को लेकर सामने आई. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गजिया बराज के अधिकारियों से संपर्क कर किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी जोड़ने की योजना पर काम करने की रणनीति बनाई गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करने के लिए सीएसआर की भी मदद ली जाएगी. साथ ही प्रखंड स्तर पर किसानों को किराए मशीनरी उपलब्ध कराई जाएगी. किसान एक न्यूनतम शुल्क देकर उन मशीनरियों से उन्नत खेती कर सकें. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी पंचानंद साहू, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ आनंद भी मौजूद रहे.
