कांड्रा: राशन डीलर की मनमानी की शिकायत की जांच करने गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड की बीडीओ सह एमओ मारुति मिंज कांड्रा के बांधाघाट बड़ा झुड़िया के किनारे बसे हरिश्चंद्र बस्ती पहुंची. जहां गरीबी की मार झेल रहे बुटका कालंदी एवं डोली कालंदी के शिकायत की जांच की. हालांकि डीलर नादरद रहा. बताया जा रहा है कि डीलर अशोक गुप्ता द्वारा कई महीनों से बुटका कालंदी को राशन सिर्फ इसलिए नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि अगलगी में बुटका कालिंदी का राशन कार्ड जल गया है. वहीं डोली कालिंदी दिव्यांग है. बार-बार मिन्नत करने के बाद भी डीलर द्वारा उन्हें सरकारी अनाज से वंचित रखा जा रहा है इसकी शिकायत मिलते ही बीडीओ सह एमओ मारुति मिंज गुरुवार को जांच करने पहुंची.
हालांकि डीलर के दुकान को उन्होंने बंद पाया. जिसके बाद डीलर को तलब किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि डीलर अगर मामले में दोषी होंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में बुटका कालिंदी ने बताया, कि राशन डीलर अशोक गुप्ता से राशन उठाता था. पर घर में किसी कारणवश आग लग जाने से उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित राशन कार्ड, आधार कार्ड आग में जलकर खाक हो गए थे. बिना राशन कार्ड लिए जब डीलर के पास गए, तो अशोक गुप्ता ने राशन देने से इंकार कर दिया. बुटका कालंदी ने कहा कि पिछले लॉक डाउन से ही डीलर अशोक गुप्ता द्वारा नहीं दिया जा रहा है. अशोक गुप्ता को अपनी समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी अशोक गुप्ता ने बात नहीं सुनी. वहीं डोली कालंदी का अंगूठा नहीं लगने से उसे भी राशन से वंचित किया गया. बीडीओ मारुति मिंज के औचक निरीक्षण से बुटका कालिंदी और डोली कालिंदी के चेहरे में खुशी साफ झलक रही थी.