कांड्रा: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ मारुति मिंज शुक्रवार को पुनः हरिजन बस्ती पहुंची. जहां उन्होंने सरकारी राशन की सुविधा से वंचित कांड्रा के बांधाझुडिया निवासी भुटका कालिन्दी को 50 किलो चावल और 50 किलो गेंहू दिया. अपको बता दें कि पिछले साल भुटका कालिंदी के घर मे आगजनी के कारण आधार, राशन कार्ड वोटर कार्ड इत्यादि जल गया था, जिसके कारण राशन डीलर ने राशन देना बंद कर दिया था. गुरुवार को बीडीओ ने भौतिक सत्यापन किया था, जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने भुटका को अपने स्वैच्छिक निधि से चावल और गेहूं मुहैया कराया. बीडीओ के इस कार्य का बस्तीवासियों ने जमकर सराहना की. बीडीओ श्रीमती मिंज ने मौके पर मौजूद बस्तीवासियों से कहा कि जिनका भी राशन कार्ड या आधार कार्ड नहीं बना है, जल्द ही उनकी समस्या भी दूर कर दी जायेगी. मौके पर मौजूद कांग्रेस के जिला प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने बताया, कि महज 15 घंटे के भीतर बीडीओ द्वारा
आज इस पर कांग्रेस के ज़िला प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, महज 12 घण्टे के अंदर कार्यवाई पदाधिकारी की सक्रियता का परिचायक है.
श्री राजू ने कहा, बच्चो के नामांकन के लिए आधार की जरुरत हो रही है. बीडीओ के आश्वासन से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.