गम्हरिया: प्रखंड के दुग्धा पंचायत के दुग्धा में पेयजल की किल्ल्त को लेकर बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी गंभीर हैं. शनिवार को बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड के जेई एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई ने क्षेत्र का दौरा किया और अपनी रिपोर्ट बीडीओ को दी.


विज्ञापन
बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया. जिसमें स्थानीय मुखिया और ग्राम प्रधान भी मौजूद थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग के जेई से स्टीमेट तैयार कराया जा रहा है जिसमें पीएचईडी का भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि घर- घर में पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके. उन्होंने बताया कि गर्मी समाप्त होने से पहले घरों तक पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
बाईट
अभय कुमार द्विवेदी (बीडीओ- गम्हरिया)

विज्ञापन