गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत गंजिया बराज के समीप शुक्रवार की शाम पिकनिक मना कर लौट रहे जमशेदपुर के बाराद्वारी के देवनगर के युवकों से खचाखच भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक युवक की दबकर मौत हो गई. वहीं इस घटना में कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच और एमजीएम अस्पताल ले जाया. उनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वापसी के क्रम में बराज से कुछ दूरी पर एक बाइक को बचाने के क्रम में ऑटो चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. ऑटो में 12 युवक व चालक सवार थे. सभी गंजिया बराज से पिकनिक मनाकर जमशेदपुर लौट रहे थे. घटना के बाद सभी युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया और सभी अस्पताल पहुंच अपने बच्चों की जानकारी लेते नजर आए.


