गम्हरिया: सामाजिक संस्था सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन की ओर से बंगला भाषा व संस्कृति की रक्षा के लिए गम्हरिया में अपुर पाठशाला नामक शिक्षा केन्द्र खोला गया. समाज के विशिष्ठ अतिथियो को चंदन तिलक लगा स्वागत किया गया.
मुख्य अतिथि माया चक्रबर्ती और सम्मानित अतिथि जॉय चक्रबर्ती ने दीप प्रज्वलित कर पाठशाला का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में अस्मिता दासगुप्ता और सुदीप्ता सिन्हा ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया. एसोसिएशन के संपादक विश्वनाथ घोष ने बताया कि यहां 5 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चे व बड़ों को प्रत्येक रविवार शिक्षक जयंत बोस द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. समारोह में 50 बच्चे शामिल हुए. उनके बीच वर्ण परिचय किताब, कॉपी, पेन के किट वितरण किया गया. इसे सफल बनाने में समाजसेवी राजू चौधरी, पूर्व पार्षद ममता बेज, पलाश हाजरा, रंजन डे, सुजाता हाज़रा, चैताली दास, पल्लव दलाल, शांतिलाल मुखर्जी, भास्कर दासगुप्ता, तपन दास, सपन सांतरा, चिन्मय पात्र, डॉ अंकुर पाल, सबिता बक्शी, शिबानी मल्लिक, सुदीप्ता सिन्हा, मनोजित मल्लिक, सागर मोदक, बादल पाल आदि का योगदान रहा.