गम्हरिया: राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के बाद शुरू हुए “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर जरूरतमंद लाभुकों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है.
इधर सरायकेला- खरसावां जिला में भी लगातार अलग-अलग पंचायतों में शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लाभुकों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है. सोमवार को जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जयकान पंचायत में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें जिले के उपायुक्त, एडीसी, बीडीओ, सीओ, जनप्रतिनिधि सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. मौके पर मौजूद लाभुकों को ऑन द स्पॉट सरकारी योजनाओं से संबंधित समाधान दिया गया. जानकारी देते हुए जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में अब तक 35000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके माध्यम से 15000 आवेदनों का समाधान कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस पहल से काफी लोगों को फायदा हो रहा है सबसे ज्यादा फायदा उन लाभुकों को हो रहा है जो किसी न किसी रूप में बिचौलियों से त्रस्त थे. उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाएं ताकि सरकारी योजना से सभी जरूरतमंद लाभुक आच्छादित हो सकें.
Video
उपायुक्त ने अपने हाथों से जरूरतमंद लाभुकों के समाधान से संबंधित प्रमाण पत्र सौंपा. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह को सरकारी लाभ, कन्यादान योजना का लाभ, सोना सोबरन धोती- साड़ी योजना, अन्नप्राशन योजना से भी आच्छादित किया.