मंगलवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के बीरबांस पंचायत में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें एसडीओ रामकृष्ण कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, सीओ मनोज कुमार, स्थानीय मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पद्मश्री छुटनी महतो ने शिरकत की. जानकारी देते हुए एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने कहा सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लाभुकों के लिए स्टॉल लगाए गए. जहां ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर चलाया जा रहा है, जो 29 नवंबर तक चलेगा. इस शिविर में जरूरत मंद लाभुकों द्वारा प्राप्त आवेदन का समाधान लाभुकों को दिया जाएगा. वैसे भी आवेदन मिल रहे हैं जिसका ऑन द स्पॉट समाधान किया जा रहा है. इससे पूर्व सभी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर मौजूद पद्मश्री छुटनी महतो ने सरकार और जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रमों से पंचायत के लोगों में जागरुकता आएगी और उन्हें सरकारी दफ्तरों में होने वाले परेशानियों से निजात मिलेगी. उन्होंने आम लोगों से ऐसे शिविरों का लाभ लेने की अपील की.