गम्हरिया: प्राकृतिक रक्षक के बैनर तले सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई. इसमें संस्था के संरक्षक सह राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव एवं अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार शामिल हुए.


सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने बाबा साहेब के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके द्वारा निर्मित कानून को मानकर देश और समाज हित में काम करने का संकल्प लिया. राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने कोल्हान में वन एवं जल पर्यावरण के घटते और बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुये वनों की रक्षा का संकल्प लिया.
अर्जुन प्रसाद यादव एवं संस्था के अधिकारियों ने कहा कि कोल्हान में किसी कीमत पर पर्यावरण को दूषित होने एवं वनों की कटाई होने नहीं दी जाएगी. अर्जुन प्रसाद यादव ने बताया कि भ्रष्ट रेंजर दिग्विजय सिंह के मिलीभगत से सरायकेला सहित कोल्हान के तीनों प्रमंडल में वन भूमि की खरीद- बिक्री और वनों की अवैध कटाई हो रही है. सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है जो कहीं से भी तार्किक और न्याय संगत नहीं है. उन्होंने विभागीय सचिव एवं सरकार से उनके संपत्ति की जांच करने की मांग की है. साथ ही उन्हें हटाए जाने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री एवं विभागीय सचिव से की जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, महासचिव हेमंत वर्मा, सचिव उत्तम कुमार, सहित अन्य मौजूद रहे.
