गम्हरिया (Kunal Kumar) गुरुवार को आजसू के नव नियुक्त पदाधिकारियों का आजसू नेता सन्नी सिंह के नेतृत्व में पार्टी के प्रधान महासचिव सह राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, प्रोफेसर रवि शंकर मौर्य, केंद्रीय सचिव दीपक अग्रवाल का स्वागत किया गया.
इसमें आजसू श्रमिक यूनियन के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह उर्फ बाबू, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश हांसदा, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष राजेश महतो, मनोज कुमार, सूरज बनर्जी, गुड्डू सिंह, राजा टुडू, मोहन सामड, अंकित कुमार, रोबिन हांसदा आदि मौजूद रहे.
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए इसका असर आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में दिखने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी यहां के युवाओं, खिलाड़ियों और आदिवासियों- मूलवासियों के हितों की रक्षा करने के प्रति कृत संकल्पित है. पार्टी आलाकमान की ओर से उन्हें जो दायित्व मिले हैं उसका निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करना है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए. वही पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने पार्टी द्वारा दिए गए जवाबदेही को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की बात कही, जबकि प्रोफेसर रवि शंकर मौर्य ने युवाओं का आह्वान करते हुए पार्टी के मजबूती के लिए एकजुट होने और एनडीए को मजबूत करने की बात कही. इससे पूर्व आजसू कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया.