गम्हरिया: स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का ट्रैक्टर संख्या JH01CN- 6917 गायब हो गया है. इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों ने अब तक ना तो विभाग के वरीय अधिकारियों को दी है, ना ही पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराया है. सूत्रों की मानें तो ट्रैक्टर का विभागीय अधिकारियों के मिली भगत से व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है.
इस संबंध में केंद्र की प्रभारी डॉ सुनीता कंडियांग से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका है. हां ट्रैक्टर की ट्रॉली कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में जरूर रखा हुआ है, मगर ट्रैक्टर गायब है.
देखें परिसर में रखी ट्रैक्टर की ट्रॉली
सूत्र बताते हैं कि कृषि विज्ञान केंद्र में बतौर दिहाड़ी मजदूर के रूप में कार्यरत ट्रैक्टर ड्राइवर चेतन मुर्मू ट्रैक्टर अपने साथ ले गया है और इसका व्यावसायिक प्रयोग कर रहा है. हमें सूचना मिली कि संस्थान का ट्रैक्टर बुरुडीह में खेती कार्य में लगा हुआ है. हम जब वहां पहुंचे तो ट्रैक्टर खेत में जुताई करते नजर आया.
देखें बुरुडीह के खेत में जुताई करता कृषि विभाग का ट्रैक्टर का लाईव लोकेशन जीपीएस के साथ
बताया जाता है कि चालक चेतन मुर्मू पर प्रभारी की विशेष कृपा बरसती है. उसकी बहाली कैसे हुई है यह भी जांच का विषय है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक हफ्ते से संस्थान से ट्रैक्टर गायब है और चालक चेतन मुर्मू इसका व्यवसायिक प्रयोग कर रहा है. अंदारखाने की मानें तो चेतन इसकी कमाई का हिस्सा प्रभारी सुनीता कंडियांग को भी देता है. वैसे यह जांच का विषय है.
केंद्र की सुरक्षा भगवान भरोसे लाखों के भवन और उपकरण बेकार
गम्हरिया कृषि विज्ञान केंद्र की सुरक्षा भगवान भरोसे है. कहने को तो यहां एक महिला गार्ड तैनात है, मगर हमें गार्ड नजर नहीं आया. वहीं परिसर के सुरक्षा की अगर बात करें तो यहां बने तालाब में बाहरी लोगों का बेरोकटोक प्रवेश होता है. साथ ही इसमें गाय- भैस को नहलाया जाता है. कुछ लोग तो मछली पकड़ने भी आते हैं. वहीं परिसर में बने दो- दो भवन बेकार और जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं. जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. भवन में करोड़ों की मशीन रखरखाव के अभाव में सड़ रहे हैं जिसकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है.