गम्हरिया: थाना अंतर्गत लार्ज सेक्टर स्थित आईओसी रोड पर सोमवार को हाइवा से कुचलने से मृत कंपनी कर्मी मीरुडीह (आरआईटी) के अरुण प्रधान के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दिलाने की मांग को लेकर गम्हरिया थाने में थानेदार राजीव कुमार सिंह की मध्यस्थता में मल्टीटेक कंपनी प्रबंधन व झामुमो की वार्ता हुई.
कंपनी प्रबंधन की हठधर्मिता से बैठक बेनतीजा रही. इससे गुस्साए झामुमो कार्यकर्ताओं ने लार्ज सेक्टर स्थित मल्टीटेक कंपनी गेट जाम कर दिया. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया. इसके बाद मुआवजा को लेकर मल्टीटेक कंपनी प्रबंधन के साथ फिर वार्ता हुई. इसमें मृतक के आश्रितों को नकद 7 लाख रुपए के अतिरिक्त इंश्योरेंस से 5 लाख रुपए एवं मृतक के बेटे को नौकरी देने पर सहमति बनी. बैठक में झामुमो नेता बीटी दास, राजेश गोप, परितोष दास, दीपक नायक, शंकर मुखी, सरोज मुखर्जी जबकि कंपनी प्रबंधन की ओर से जीएम संजय कुमार, एचआर हेड विनोद आर्या शामिल हुए.
Exploring world