सरायकेला- खरसांवा जिले के गम्हरिया के पदमपुर स्थित आधुनिक कंपनी में चालक का काम करने वाले 60 वर्षीय लक्ष्मी शंकर तिवारी हाइवा की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई. प्रबंधन ने मौत की खबर परिजनों को घटना के पांच घंटे बाद दी. इधर सूचना पाकर परिजन भी एमजीएम अस्पातल पहुंचे जहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कंपनी द्वारा लापरवाही बरती गई है. इधर साकची पुलिस भी एमजीएम अस्पताल पहुंची और सभी को अपने साथ थाना ले गई. परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी शंकर कंपनी में एम कुमार का ट्रेलर चलाते थे. घटना के बारे में उन्हे बताया गया कि वे ट्रेलर में तिरपाल बंध रहे थे, इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया. घटना 8 बजे की है जबकि उन्हे 1.30 बजे अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि इसके पूर्व भी घटना हुई थी जिसमें घायल होने के बाद इलाज चला था, पर एम कुमार ने उस वक्त भी इलाज का खर्च नहीं उठाया था. फिलहाल परिजन मुआवजे की मांग कर रहे है. बताया गया कि आधुनिक पावर प्लांट पदमपुर में जितने भी कमर्शियल गाड़ियां अंदर आती है ल, उसमें किसी भी तरह के सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया जाता है. ना उस गाड़ी में खलासी रहता है, ना ही कंपनी द्वारा सेफ्टी की जांच की जाती है. वहीं घटना के बाद कर्मचारियों में भी आक्रोश देखा जा रहा है.


