गम्हरिया/ Bipin Varshney मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के कांड्रा- गम्हरिया मुख्य मार्ग पर केपीएस मोड़ में अर्का जैन यूनिवर्सिटी के स्कूली बस संख्या JH 01CY- 1916 ने बाइक संख्या JH 05BR- 2602 को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक में टक्कर मारने के बाद बस बाइक पर चढ़ गया. जिसमें बाइक सवार महिला पुरुष एक साइड गिरे एवं बाल बाल बच गए, अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ता.
वहीं दुर्घटना स्थल पर राहगीरों एवं ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तत्काल गम्हरिया थाना को दी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच बस चालक, बस और बाइक को अपने कब्जे में ले अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. विदित हो कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार बैठके आयोजित कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिशा- निर्देश दे रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.