गम्हरिया: थाना अंतर्गत रापचा पंचायत के राहेड़गोड़ा मोड़ के निकट शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे के आसपास बाइक संख्या JH 05DS- 2890 सवार ने सड़क पार कर रही साइकिल सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार महिला अचेत होकर सड़क पर गिर गई.
विज्ञापन
आसपास मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घायल महिला को रेस्क्यू करते हुए सड़क के किनारे लाया गया, उसके बाद महिला को अस्पताल भिजवाया गया है. घायल महिला का नाम बेबी हांसदा बताया गया है जो मजदूरी का काम करती है. हालांकि राहगीरों ने बाइक सवार को भी धर दबोचा है. खबर लिखे जाने तक बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है.
विज्ञापन