गम्हरिया/ Kunal Kumar भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर प्रमंडल ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. जहां एसीबी की टीम ने गम्हरिया अंचल अमीन राज किशोर भगत को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. एसीबी की टीम घूसखोर अमीन को गिरफ्तार कर अपने साथ जमशेदपुर ले गई है.
मिली जानकारी के अनुसार अंचल के मोतीनगर निवासी मनोज कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के नाम से एक जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन किया था. बार-बार आग्रह करने के बाद भी अमीन द्वारा जमीन की मापी नहीं की जा रही थी. ना ही उन्हें नक्शा उपलब्ध कराया जा रहा था. नक्शा के एवज में अमीन द्वारा 15 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. वादी ने दस हजार देने की शर्त रखी. जिस पर अमीन राजी हो गया.
वादी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी. इसके बाद एसीबी के बिछाए जाल के अनुसार गुरुवार को वादी पैसे लेकर अंचल कार्यालय पहुंचा. जहां पूर्व से ही सादे लिबास में तैनात एसीबी की टीम ने घूसखोर अमीन को ₹10 हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा और उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. इधर एसीबी की इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.