गुरुवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में जिला प्रशासन की ओर से “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीआरडीए उमा महतो, बीडीओ मारुति मिंज मुखिया सोखेन हेम्ब्रम ने पंचायत के सैकड़ों लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया एवं योजनाओं के जरूरत मंद लाभुकों से आवेदन प्राप्त किए. इस कार्यक्रम में सरकारी सभी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें जरूरतमंद लाभुकों को सरकारी सुविधाओं से आच्छादित किया गया.
मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड की सुविधा, कृषि कल्याण योजना जैसे योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे. जहां से लाभुकों को ऑन द स्पॉट सुविधा मुहैया कराया गया. जानकारी देते हुए डीआरडीए उमा महतो ने बताया, कि सरकार का मुख्य उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से जरूरतमंद लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिले. वहीं मुखिया सोखेन हेंब्रम ने सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना की, और कहा इससे पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा. वही लाभुक भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की प्रशंसा करते देखे गए.