सरायकेला (Pramod Singh) गम्हरिया व कांड्रा थाना क्षेत्र में पुलिस से सांठगांठ कर सांपड़ा- गौरी व बुरुडीह- रेघाडीह बालू घाटों से बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बालू माफियाओं के सरगना प्रत्येक ट्रैक्टर व हाइवा से पुलिस व मीडिया को मैनेज करने के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं. इसे देखने वाले चेकपोस्ट में तैनात मैजिस्ट्रेट व पुलिस बल मूकदर्शक बने हुए हैं. वहीं कुछ बालू कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगा रोष प्रकट किया है.
उन्होंने बताया कि कुछ ट्रैक्टर मालिकों को पुलिस द्वारा बालू उठाव में संरक्षण दिया जा रहा है, जबकि किसी- किसी के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. चार दिन पहले बालू लदा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया, फिर सेटिंग- गेटिंग कर आनन- फानन में एक दुकान के सामने बालू अनलोड करवा पुलिस खाली गाड़ी थाना ले गई. खबर है कि दुकान के सामने गिराए गए बालू एक अन्य ट्रैक्टर से कहीं खपाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी उसे पकड़ थाना ले गई. अब पहले धराए खाली ट्रैक्टर को थाना से छोड़ने की तैयारी चल रही है. कारोबारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे भेदभाव की शिकायत मंत्री चंपई सोरेन व एसपी से की जाएगी. वहीं चार दिनों से थाना में खड़ी खाली ट्रैक्टर बालू कारोबारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, थानेदार राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर को बिना बालू के थाना लाया गया है. उसे छोड़ दिया जाएगा. प्रशासन के भेदभाव से बालू कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त है.