गालूडीह: चिलचिलाती गर्मी में सूखे कंठ को घड़ों का शीतल जल मिल जाए तो क्या कहना. गर्मी के इस मौसम में ठंडे पानी के लिए मटकों से बेहतर कोई उपाय नहीं है. गालूडीह आस पास के क्षेत्र में ठंडे पानी के लिए इन दिनों मटकों की मांग काफी बढ़ गई है.
विज्ञापन
इसके अलावा बड़ाखुर्शी पंचायत के बिरिगोड़ा गांव के कुम्हार बस्ती की कुम्हार घूम- घूम कर मटके की बिक्री कर रहे हैं. जैसे- जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे- वैसे मटकों की मांग भी बढ़ रही है. गर्मी को देखते हुए बड़े पैमाने में मटके तैयार किए जा रहे हैं. कुम्हार बस्ती के श्यामा पद भकत ने बताया कि गर्मी के सीजन में मटकों की मांग बढ़ जाती है. मांग को देखते हुए बड़े पैमाने पर मटके तैयार किए जा रहे हैं. मटके का पानी पीने के शौकीन लोग ही मटके की खरीदी करते हैं, बाकी सब तो फ्रिज उपयोग करते हैं.
विज्ञापन