गालूडीह: बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई गांव के ग्रामीण अभी तक खुले में शौच करने को विवश हैं. समस्या को लेकर 27 अप्रैल बुधवार को इंडिया न्यूज वाइरल पर खबर प्रकाशित की गयी थी. जिसके बाद विभाग हरकत में आयी.
विज्ञापन
जिसके बाद गुरुवार को दारिसाई गांव में शौचालय निर्माण प्रक्रिया शुरू की गयी. जलसहिया नमिता दास को प्रखंड कार्यालय द्वारा लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि दारिसाई गांव के ग्रामीण अभी तक शौचालय से वंचित हैं. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नेशनल हाइवे पार कर शौच के लिए जाते हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती हैं. खुले में शौच के कारण गांव के ग्रामीण लगातार बीमारियों की चपेट में आ रहे है. अब प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति मिल जाएगी.
विज्ञापन