गालूडीह: घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र के केसरपुर रोड के पर गुरुवार तड़के बागालगोडा गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के क्रम में पेड़ से टकराने से पिकअप वैन पर सवार 16 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया हालांकि 12 मजदूर को आंशिक चोट लगी है, जबकि महिला तथा पुरुष समेत चार मजदूर के सर, हाथ एवं सीने पर गंभीर चोटें लगी है, सभी का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया.
पिकअप वैन के चालक सतीश मुंडा ने बताया, कि आमलासोल निवासी मंगल सबर, देवा सबर, देवी सिंह तथा भौमराडीह निवासी रामानंद सिंह को गंभीर चोट लगी है. पिकअप वैन के चालक सतीश मुंडा ने बताया कि झांटीझरना पंचायत के सभी मजदूर मुसाबनी में छत ढलाई के काम पर गए थे, ढलाई देर रात तक चली, इसके बाद सभी को वाहन पर सवार कर गालूडीह केसरपुर के रास्ते जा रहे थे अचानक बागालगोड़ा गांव के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक को बचाने के क्रम में पेड़ से टकरा गई, इस दुर्घटना में लगभग सभी को हल्की चोटें लगी है.