गढ़वा: जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि मझिआंव थाना क्षेत्र के गोरवा गांव निवासी छोटन रजवार जो बरडीहा प्रखंड में कनीय अभियंता है उसने अपने झांसे में लेकर उसकी बेटी के साथ पहले शारीरिक संबंध स्थापित किया. इस बीच उसके कहने पर उसकी बेटी दो बार गर्भपात भी करा चुकी है. अब वह शादी से इंकार कर रहा है जिससे परेशान होकर उसकी बेटी ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. किसी तरह से उसे बचाया गया है. इस संबंध में बरडीहा थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है. तब से आरोपी फरार चल रहा है. न्याय के लिए एसपी से मुलाकात की है ताकि उसे न्याय मिल सके. वहीं एसडीपीओ ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है आरोपी फरार चल रहा है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.