गढ़वा: शहर के रंका मोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से एक महिला से 25 हजार रूपए ठगी का मामला प्रकाश मे आया है. महिला रोती बिलखते सदर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन मे जुट गई है.
क्या है मामला
पीड़ित महिला दुर्गा देवी ने बताया कि अपने एटीएम से 25 हजार रुपए निकालने के लिए एटीएम में घुसी थी. इसी बीच दूसरा युवक घुसा और मदद करने के नाम पर महिला का एटीएम लेकर 25 हजार दूसरे खाता मे डाल कर ट्रांसफर कर दिया और महिला को खाते में रुपया नही होने की बात कह कर फरार हो गया. महिला को इसकी जानकारी तब लगी ज़ब उसके खाते से 25 हजार निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया. महिला ने बताया कि उसने समूह से लोन लिया था. जिसका पैसा चुकाने के लिए वह गढ़वा आयी थी और एटीएम से पैसा निकालने गई तो एक अनजान व्यक्ति ने मेरे एटीएम को लेते हुए तीन बार मशीन में कार्ड को स्वीप किया और कहा की आपके खाते में पैसा नही है. ज़ब पता किया तो मेरे खाते से 25 हजार रुपय की निकासी हो चुकी थी. जिसके बाद हमने थाने को सूचना दी. पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कहा कि एटीएम में हमारी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.