जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बाबा बैधनाथ सेवा संघ का नि:शुल्क कांवर यात्रा इनारावरण के भूतनाथ धर्मशाला पहुंचा. संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया झारखंड बॉर्डर के समीप लगभग सारे कांवरिया सकुशल पहुंच गए हैं. रास्ते में पड़ने वाला ईनावरण धर्मशाला में जत्थे में शामिल बंगाल के खड़गपुर की झांकी ने शंकर भगवान के पूरे परिवार के साथ शमशान होली का अद्भुत प्रदर्शन किया.
शमशान होली की झांकी आरंभ होते ही हजारों की संख्या में लोग झांकी देखने के लिए बोल बम के नारा लगाते हुए एकत्रित होकर जमकर झूमने लगे. इनारावरण धर्मशाला में दो दिन पहले से ही खड़गपुर से विकास सिंह के विशेष बुलावे में झांकी में शामिल कलाकार आकर अपनी तैयारी आरंभ कर दी थी.
शंकर पार्वती के साथ-साथ भूत, प्रेत, पिचास का रूप धारण कर लोगों ने 51 किलो भभूत के साथ तांडव नृत्य करते हुए जमकर होली खेली. यह प्रदर्शन अपने आप में एक अनोखा प्रदर्शन पूरे कांवर यात्रा में रहा. विकास सिंह ने बताया शुक्रवार को बाबा बैधनाथ में जल अर्पण के बाद कांवरिया बस के द्वारा बाबा बासुकीनाथ धाम से बस के द्वारा जाकर बासुकीनाथ में जलार्पण कर वापस जमशेदपुर लौटने का काम करेंगे.