दुमका ज़िले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को धोखाधड़ी करने के आरोप में सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आपको बता दें कि पूरा मामला काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नकटी में सीएसपी चला रहे संजीव गुप्ता का है जो श्रम कार्ड बनाने के नाम पर सरोजलीना सोरेन का अंगूठे का निशान लेकर पांच हजार रुपए अवैध रूप से निकासी कर ली. इसकी भनक जब सरोज लीना सोरेन को हुआ तो सीएसपी संचालक संजीव गुप्ता से पूछने पर किसी को कुछ नहीं बताने के लिए कहा गया तथा निकासी किए गए पांच हजार रुपए वापस लौटा दिया. सरोज लीना सोरेन ने सारी घटना की जानकारी काठीकुंड थाने को दी. थाना प्रभारी द्वारा धारा 419, 420 भादवी एवं 66 (डी) आईटी एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को सीएसपी संचालक संजीव गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.


