जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना पुलिस को बीते 4 जून को सी एच ए रिया के समीप हुए गोलीकांड मामले में एक और सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गोलीकांड के फरार अभियुक्त मनोज विभार और विशाल विभार को गिरफ्तार करते हुए दोनों की निशानदेही पर मोहम्मद तौसीफ उर्फ मोहम्मद चांद के घर से एक साइलेंसर युक्त देसी सिक्सर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया कि मोहम्मद तौसीफ उर्फ मोहम्मद चांद और परवेज अली ने 19 हजार रुपए में मनोज विभार से इसे खरीदा था और घर पर ही छुपा कर रखा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए सभी अपराध कर्मियों ने अपना अपना अपराध स्वीकार कर लिया है पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल फोन भी जब किया है इनमें से विशाल विभाग का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. कुल मिलाकर इस पूरे घटनाक्रम में अब तक 10 अपराधियों को जमशेदपुर पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. वहीं इनके पास से चार हथियार भी बरामद किए गए हैं. हालांकि अभी और दो अपराधियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है जमशेदपुर एसएसपी ने इसके पीछे के कारणों को वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश बताया.
Exploring world