सोनुआ (Jayant Pramanik) पश्चिमी सिंहभूम में राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (हरा राशन कार्ड) अंतर्गत 3- 4 महीने से कार्डधारियों को राशन नहीं मिला है. शुक्रवार को सोनुआ प्रखंड में खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच, पश्चिमी सिंहभूम के साथ कई हरा राशन कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय में शिकायत जमा किया और अपना विरोध दर्ज करवाया प्रखंड में दिए गए मांग पत्र संलग्न किया गया.
राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून अंतर्गत जन वितरण प्रणाली से छूटे वंचित परिवारों के लिए बड़ी धूम- धाम से 2020 में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना शुरू किया था. लेकिन इस योजना अंतर्गत हरे राशन कार्डधारी कई महीनों से राशन से वंचित हैं. नियमित राशन भी नहीं दिया जाता है. अनेक कार्डधारियों को तो राशन कार्ड भी नहीं दिया गया है. डीलर द्वारा कॉपी में लिख कर राशन दिया जा रहा है. कई बार इसके विरुद्ध शिकायत की गयी है. डीलर कहते हैं कि राशन का आवंटन नहीं हुआ है.
जन वितरण प्रणाली से छूटे वंचित परिवारों को इस योजना से काफी आशा थी, लेकिन योजना मजाक मात्र बन के रह गया है. मंच लगातार लोगों के भोजन के अधिकार के उल्लंघन के मामलों को उठा रहा है, लेकिन दोषी डीलरों व पदाधिकारियों के विरुद्ध न के बराबर कार्यवाई हुई है. मंच द्वारा विभिन्न प्रखंडों में निम्न मांगों के साथ आज शिकायत आवेदन जमा किया गया. इसके तहत
सभी हरा राशन कार्डधारियों को तुरंत मुआवज़ा सहित बकाया राशन दिया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि हर महीने नियमित रूप से राशन का वितरण किया जाएगा. कार्डधारियों को राशन से वंचित करने के दोषी राशन डीलर व सम्बंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध न्यायसंगत कार्यवाई की जाए. सभी हरा राशन कार्डधारियों को तुरंत राशन कार्ड दिया जाए. छूटे परिवारों को तुरंत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाए.
मौके पर खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच मे उपस्थित अशोक मुंडारी, जयंती मेलगंडी मनोज नायक, रामचंद्र माझी, संदीप प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण व उपस्थित थे.