जमशेदपुर (Charanjeet Singh) शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रहे बारिश से शहर की दोनों प्रमुख नदियां स्वर्णरेखा और खरकई उफान पर है. जिससे शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुसने से लोगों का पलायन शुरू हो गया है.
उधर जिला प्रशासन की ओर से भी निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने तटीय इलाकों का दौरा किया और संभावित बाढ़ के खतरे से प्रभावित होनेवालों का जायजा लिया. उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 12 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. माइकिंग के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया जा रहा है. स्थिति गंभीर होने की स्थिति में प्रभावित क्षेत्र के लोगों को ट्रैक्टर से रेस्क्यू करा सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी चल रही है.
बाईट
विजया जाधव (उपायुक्त- जमशेदपुर)
बता दें कि जमशेदपुर के क़दमा के शास्त्री नगर, बागबेड़ा, मानगो एवं जुगसलाई के तटीय इलाकों में रहनेवाले लोगों के घरों में नदियों का पानी घुस गया है. चांडिल डैम खतरे के निशान से ऊपर जा पहुंचा है. डैम का फाटक खोलने की तैयारी कर दी गई है. उधर उड़ीसा के बैंगबिल डैम खोलने की सूचना मिल रही है. इन सबको देखते हुए जमशेदपुर जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
देखें video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन