मुहर्रम कल है इसको लेकर जमशेदपुर में सख्ती बढ़ा दी गई है. वैसे इस साल भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मुहर्रम पर्व मनाने का निर्देश जारी किया गया है.
बावजूद इसके जमशेदपुर शहर में अमन- चैन बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन किसी तरह की कोई कोताही बरतने के मूड में नजर नहीं आ रही है. जहां गुरुवार को रैपिड एक्शन फोर्स यानी रैफ के जवानों ने फ्लैग मार्च कर शहर में अमन और शांति बनाए रखने की अपील आम लोगों से की. बताया जा रहा है कि रैफ की दो कंपनियां शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई गई है.
गुरुवार को मानगो, धातकीडीड और जुगसलाई इलाके में जिला प्रशासन के साथ रैफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. रैफ कमांडेंट विश्वदीप साहा ने शांतिपूर्ण तरीके से लोगों से मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि रैफ के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं. किसी भी परिस्थिति में सामाजिक सौहाद्र को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.
देखें video
Exploring world