सरायकेला: रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बीएपीएल रोटोटेक प्राइवेट लिमिटेड गम्हरिया में प्राथमिक उपचार को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षण में मुख्य रुप से उपस्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ डीडी चटर्जी ने प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक चिकित्सा के नियम गुण व फर्स्ट एड में क्या- क्या कार्य करने चाहिए इसकी पूर्ण जानकारी दी गई. प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि भगदड़ की स्थिति में कैसे सुरक्षित बाहर निकला जाए. इसके अलावा दूसरे लोगों को ऐसे में कैसे बचाया जा सकता है. डॉ चटर्जी ने बताया कि किसी भी कंपनी में कार्य कर रहे अधिकारी व श्रमिको के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण आवश्यक है, ताकि आपातकाल में किसी की जान बचायी जा सके. उन्होने बताया दुर्घटना के बाद प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी नही होने से लोगो को कई बार अपनी जान गंवानी पड़ती है. प्रशिक्षण में उपस्थित सीएचसी गम्हरिया के चिकित्सक डॉ दिलीप महतो ने भी प्राथमिक उपचार के महत्वपूर्ण आयामो की जानकारी दी. बताया गया प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के दयाशंकर मिश्रा, एएनएम रेणु कुमारी व प्रमिला कुजूर समेत कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे.