जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एकबार फिर से भीषण अगलगी की घटना हुई है. जहां डिकोस्टा रोड स्थित गणगौर स्वीट्स के तीसरे माले में अचानक आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. पहले तो गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे.
वहीं आग की सूचना मिलते ही जुगसलाई पुलिस डिकोस्टा रोड पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. जहां झांरखण्ड अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियां और टाटा स्टील अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वैसे एक बड़ा हादसा टल गया इससे इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि जिस जगह अगलगी की घटना हुई उसी स्थान पर डीजल तेल का भी भंडारण था. मिली जानकारी के अनुसार इस आगजनी की घटना में लाखों की मिठाईयां और गोदाम के फर्नीचर जलकर खाक हो गए, हालांकि आग के पीछे क्या कारण है, शॉर्ट- सर्किट या किसी की लापरवाही से आग लगी है. इस पर जुगसलाई पुलिस जांच कर रही है. आग के कारणों का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है. वही अग्निशमन विभाग और टाटा स्टील की 5 दमकल की गाड़ियां शुक्रवार सुबह तक आग बुझाने का प्रयास करती रही. अग्निशमन विभाग के कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. विदित रहे कि छः माह पूर्व एक जूता गोदाम में भी ऐसी ही अगलगी की घटना हुई थी, जिसमें संकीर्ण रास्ता होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. जहां लाखों का नुकसान हुआ था.
Exploring world