चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों का तांडव जारी है. जहां नक्सलियों ने पुलिस को एक बार फिर से खुली चुनौती दी है. शुक्रवार को टोंटो थाना क्षेत्र के पटातारोब और रेंगड़ाहातु गांव के बीच स्थित रुकुबुरू जंगल में एक आईडी विस्फोट में पटातारोब गांव की 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है.
घायल महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण महिला लकड़ी चुनने के लिए जंगल की ओर गयी थी. ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी आज सुबह टोंटो थाना को दी. जिसके बाद चाईबासा पुलिस द्वारा झारखण्ड जगुआर एवं सीआरापीएफ 197 BN, 157 BN, 174 BN के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गंभीर रूप से घायल महिला को ईलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकाला गया. घायल ग्रामीण महिला को सदर अपस्ताल चाईबासा लाया गया है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल घायल महिला की स्थिर बताई जा रही है.
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा आईडी का प्रयोग किया जा रहा है. आईडी विस्फोट में ग्रामीणों को लक्षित कर घायल करना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है. झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेगा. विदित हो कि जिले में विगत तीन महीनों से नक्सली सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं. अबतक आधा दर्जन सुरक्षा बलों और चार ग्रामीण आईडी विस्फोट में घायल हुए हैं. जो कहीं न कहीं पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्यशैली को कटघरे में खड़े करती है. डीआईजी अजय लिंडा ने पिछले दिनों दावा किया था कि नक्सलियों से जंग अंतिम दौर में है. इधर नक्सली लगातार एक के बाद एक आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur