सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित मामले में आत्मनिर्भर बनाने की जोरशोर से कवायद चल रही है. कोरोना काल की त्रासदी से लेकर लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में विकास एवं बेहतर प्रदर्शन करने का कार्य जारी है.
इसी क्रम में जिले को एक सौ बेड का अत्याधुनिक अस्पताल जल्द ही मिलने जा रहा है. इसको लेकर एक सौ बेड के अस्पताल के लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है.
उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर सरायकेला अंचल अधिकारी द्वारा अस्पताल के लिए भूमि चिन्हित कर विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. सरायकेला प्रखंड के ईटाकुदर मौजा के थाना नंबर 226, खाता नंबर 177 एवं खेसरा नंबर 439 के कुल 10 एकड़ डूंगरी जमीन पर 100 बेड का अस्पताल बनेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया है, कि जिले में जन जन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ करने और स्वास्थ्य सेवाओं का विकास करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को जन- जन की पहुंच तक बनाए जाने के उद्देश्य से 100 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया जाना है. जिसके लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. आगे की प्रक्रिया के लिए कवायद की जा रही है.
सभी जरूरी सुविधाओं से लैस होगा प्रस्तावित एक सौ बेड का अस्पताल
प्रस्तावित एक सौ बेड का अस्पताल सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस होगा. जिसमें स्टाफ क्वार्टर के साथ- साथ ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे एवं ईसीजी जैसी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध होंगी.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगा विशेष लाभ
ग्रामीण क्षेत्र ईटाकुदर गांव के समीप प्रस्तावित एक सौ बेड के अस्पताल के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष रूप से लाभ मिल सकेगा. जिसके लिए उन्हें लंबी दूरी तय कर सदर अस्पताल जाने के किच- किच से निजात मिल सकेगी. इमरजेंसी में लोगों की पहुंच उक्त अस्पताल तक सरल होगी. इसके अलावा कोरोना महामारी सहित अन्य विषम परिस्थिति में सदर अस्पताल में बेडों की किल्लत होने पर प्रस्तावित अस्पताल में बेड उपलब्ध हो सकेगा.
मंत्री चम्पई सोरेन और उपायुक्त की पहल पर जिले का हो रहा कायाकल्प
बता दें कि कोरोना त्रासदी के दौर में उपायुक्त अरवा राजकमल के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही उपायुक्त जिले के स्वास्थ्य सेक्टर की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. उनके इस काम की सराहना मंत्री चम्पई सोरेन कई मंच से कर चुके हैं. सदर अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं से लेकर आईसीयू और लिफ्ट निर्माण कार्य के लिए उपायुक्त की पहल पर रूंगटा ग्रुप की ओर से तेजी से कार्य चल रहा है. गम्हरिया सीएचसी के आधुनिकीकरण के लिए अमलगम स्टील आगे आया है. मंत्री चम्पई सोरेन भी लगातार क्षेत्र में स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार की दिशा में गंभीरता दिखा रहे हैं और योजनाओं की सौगात दे रहे हैं.
Exploring world