सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मार्ग संख्या सात निवासी चर्चित शिक्षक संजय झा के इकलौते पुत्र ईशान झा ने गुरुवार देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि परिजन उसे आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ईशान लोयला का छात्र था फिलहाल वह जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. घटना के वक्त घर पर कोई सदस्य नहीं था. बताया जाता है, कि संजय झा अपनी पत्नी के साथ पिछले दो-तीन साल से असम के गुवाहाटी में रह रहे हैं. घर पर उनकी बेटी और बेटा रहते हैं. बेटा ईशान मानगो अपने ननिहाल में ज्यादा रहता था, बेटी अकेली अपने चाचा- चाची के साथ रहती है. आज भी दोपहर को ईशान ननिहाल से आया और मकान के ऊपरी मंजिल पर उसने फांसी लगा ली. बहन जब ऊपर पहुंची तो भाई को फंदे के सहारे झूलता देखा, जिसके बाद परिजनों के सहयोग से टीएमएच ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. फिलहाल शिक्षक दंपत्ति को सूचना दे दी गई है. दोनों के असम से हवाई मार्ग से शुक्रवार शाम तक पहुंचने की संभावना है. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. वैसे युवक ने आत्महत्या क्यों की यह अभी पता नहीं चल सका है. आरआईटी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Exploring world