जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
देश की अगली राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का बनना लगभग तय है. सोमवार को जहां एक तरफ राष्ट्रपति चुनाव के लिए झारखंड में वोट डाले जा रहे हैं. तो दूसरी ओर चक्रधरपुर मंडल के रेल अधिकारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव जाने वाले मार्ग के स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द यात्री सुविधा बढ़ाई जा सके.
मालूम हो कि भावी राष्ट्रपति का घर ओड़िशा के रायरंगपुर में है. ऐसे में उनके घर जाने के लिए जो एक रेल मार्ग है वह चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन आता है. इस रूट पर मात्र एक बादामपहाड़ सवारी गाड़ी चलती है. ऐसे में इस सेक्शन को विकसित करने पर कार्य शुरू हो गया है.
सोमवार को एडीआरएम बीके सिन्हा के नेतृत्व में वाणिज्य, इंजीनियरिंग, हेल्थ व अन्य विभागों के अधिकारियों ने हल्दीपोखर हाल्ट से बहलदा एवं अन्य स्टेशनों का जायजा लिया. रेलवे ने कुछ दिन पूर्व बादामपहाड़ मार्ग के सभी स्टेशनों की विकास को लेकर टेंडर भी निकाला था, जिससे प्लेटफार्म पर शेड, वेटिंग हॉल, वाटर बूथ एवं रोशनी समेत विभिन्न तरह की जरूरी सुविधा शुरू हो सके. दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव का स्टेशन ओड़ीशा रायरंगपुर में है, जो चक्रधरपुर रेल मंडल का एक छोटा स्टेशन था. लेकिन अब रेलवे की प्राथमिकता में शामिल हो गया है. इससे 29 जून से ही रेल अधिकारी स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं.