सरायकेला: स्थानीय धर्मशाला में सामाजिक संस्था लक्ष्य फाइट फॉर हम्यूनिटि व श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में पुर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से विशाल मेगा नेत्र जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के संयोजक आशुतोष चौधरी ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में कुल 280 मरीजो का नेत्र जांच किया गया जिसमें 70 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए जिनका पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया में सोमवार को निशुल्क ऑपरेशन होगा. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत के सफाई कर्मी नोरोडीह निवासी शिमला मुखी से द्वीप प्रज्वलित कर करवाया गया. जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने नेत्र जांच शिविर में पहुंचकर लक्ष्य संस्था के सभी सदस्यों, पूर्णिमा नेत्रालय और उनकी टीम को बधाई दी. डीसी ने कहा कि नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन अच्छी पहल है, और इस दिशा में समाजिक संस्थाओं को बढ़ चढ़ कर कार्य करना चाहिए. डीसी ने स्वंय अपने नेत्र जांच कराते हुए कहा सभी को नियमित रुप से अपने नेत्र की जांच कराना चाहिए. उद्घाटन समारोह में उपस्थित एसीएमओ डॉ प्रदीप पति, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, राम बाबा आश्रम के चंदन बाबा, कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी सेवा केन्द्र के पूनम बहन, संजय चौधरी, पुर्णिमा नेत्रालय के डॉ नीतू कुमारी, डॉ शहाबुद्दीन, संजय चौधरी, कुंवर अनूप सिंहदेव व मारवाड़ी महिला मंच के अध्यक्ष रेखा सेकसरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेत्र व इसके जांच विषय पर अपनी बातें रखी. कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजयुमो के अभिषेक आचार्य, मनोरंजन साहू, परशुराम कवि, कोल्हू महापात्र, बवन सिंह, लक्ष्य के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव सोहन सिंह, बीजू दत्ता, बापी मुखर्जी, रवि सतपति, रिंकू बासा, जीतू सिंगल, बिट्टू प्रजापति, आकाश अग्रवाल, कृष्णा राणा, विकास दरोगा, सौरभ अग्रवाल, ललित चौधरी, दिनेश चौधरी, पंकज साहू, सुनील चौधरी, आलोक साहू, अमलेश सिन्हा व विवेक चौधरी समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Exploring world