देवघर: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पीएम मोदी को मजबूत लीडर करार देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है और उसे पुनर्गठित होने की नसीहत दी है. पूर्व प्रधानमंत्री सोमवार को 2 दिनों के प्रवास पर देवघर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सोमवार को देवघर के बाबा मंदिर एवं बासुकीनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना की.
मंगलवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि देश के सबसे मजबूत लीडर में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. इस बार कांग्रेस ने किसी तरह लोकसभा सीटों में बढ़ोतरी की है. लेकिन इसके बावजूद भी पीएम मोदी के सामने कांग्रेस के नेताओं का कोई वजूद नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा कि भारत एक बड़ा देश है और यहां पर विभिन्न जाति के लोग रहते हैं. सभी जाति के लोग आज पीएम मोदी को पसंद करते हैं. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को देश का सबसे मजबूत नेता कहा जाता है.
बाइट
एचडी देवगौड़ा (पूर्व प्रधानमंत्री)