जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार पिछले कई दिनों से लगातार क्षेत्र में घूम कर लोगों की समस्या जान रहे हैं और लोगों की समस्याओं का निदान करने का प्रयास कर रहे हैं. आज सुबह डॉक्टर डॉ अजय कुमार पूर्वी विधानसभा के क्षेत्र का भ्रमण किया लोगों के साथ बैठकर चाय पी और लोगों की समस्या जाने इस कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा लोगों को बच्चों के स्कूल की फीस की समस्या रोजगार की समस्या सबसे ज्यादा सामने आ रही है. ऐसे में डॉक्टर अजय ने कहा, कि मैं अपने स्तर से प्रयास कर रहा हूं कि स्कूल की फीस बच्चों की माफ हो जाए साथ ही लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने यह भी कहीं कि इस दौरान सबसे ज्यादा आज के समय में वैक्सीन लेना जरूरी है लोगों से अपील की आप वैक्सीन का दोनों डोज़ जरूर लें. वैक्सीन लेने से कोरोना संक्रमित होने से बच सकते हैं. साथ ही लोगों से अपील की कि सामाजिक दूरी और मास्क अवश्य लगाकर बाजारों में निकले ताकि आप संक्रमित होने से बच सकें.
Exploring world