पिछले दिनों लंबी बीमारी से लड़ने के पश्चात पंचतत्व में विलीन हुए भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता पं काशीनाथ झा के आदित्यपुर स्थित आवास पर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास पहुंचे इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय काशीनाथ झा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

साथ ही कहा कि स्वर्गीय काशीनाथ झा जी जैसे कार्यकर्ता ही भाजपा की नींव हैं. उनके जैसे कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से ही भाजपा आज यहां तक पहुंच पाई है. इसके बाद रघुवर दास ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के आवास पहुंचे एवं उनके दिवंगत भाई स्वर्गीय प्रवीण सिंह के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. मौके पर भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह, भोगेंद्र नाथ झा, मनोज तिवारी, निरंजन मिश्रा, स्वप्निल सिंह आदि मौजूद रहे.

Exploring world