हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) बुधवार को दसवीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने पहुंचे.
सिरसा (Sirsa) के आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की 10वीं रिअपीयर व ओपन बोर्ड की परीक्षाएं हो रही हैं. ओम प्रकाश चौटाला का दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय का पर्चा उत्तीर्ण नहीं हुआ था. इस वजह से उनका बारहवीं का परीक्षा परिणाम रोक लिया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री की परीक्षा के चलते आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एग्जाम सेंटर में विशेष प्रबंध किए गए थे. मीडिया को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया था. जबकि परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस तैनात की गई थी. एग्जाम देने पहुंचे चौटाला ने मीडिया के सवालों को यह कहते हुए टाल दिया कि स्टूडेंट, मीडिया से बात नहीं करते, i am स्टूडेंट. बता दें कि हाल ही में जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा पूरी कर तिहाड़ जेल से बाहर आये ओम प्रकाश चौटाला पहले से ही सियासी परीक्षा देने में जुटे हैं. कभी प्रदेश की राजनीति के शीर्ष पर रही उनकी पार्टी वर्तमान में कमजोर स्थिति में है. उनके बेटे अभय चौटाला के इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में इनेलो का कोई विधायक नहीं है. ऐसे में वो पार्टी को पुनः मजबूती देने का प्रयास कर रहे हैं.