सरायकेला: शनिवार को लोकसभा में पेश किए गए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने इसे सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट बताया है.

अपने सोशल मीडिया “एक्स” पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि यह बजट गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, छात्रों व आम लोगों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा. इसमें किसानों तथा छोटे कारोबारियों की आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. इनकम टैक्स पर मिली राहत मिडिल क्लास के लिए एक तोहफा है. कैंसर समेत अन्य जीवनरक्षक दवाइयों तथा मेडिकल उपकरणों की कीमतों में कमी का फैसला सराहनीय है.
पीएम रिसर्च फेलोशिप तथा आईआईटी एवं नीट में बढ़ रही सीटों से देश में कुशल इंजीनियरों एवं डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी. अपने पोस्ट को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग किया है.
