जमशेदपुर: बीते सोमवार को गम्हरिया स्थित टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो आवासीय सेक्टर में हुए फ्लैट हादसे के मामले को लेकर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने टाटा प्रबंधन और जेवीएनएल के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की. इस दौरान टायो के प्रभावित भी मौजूद रहे.

यह बैठक जमशेदपुर के डायरेक्टर्स बंगलो में हुई. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि वार्ता सार्थक हुई है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त को फ़्लैट के जांच के निर्देश दिए गए हैं. जो भी निर्णय लिया जाएगा वह मजदूरों के हित मे होगा. उन्होंने कहा कि जेवीएनएल के पदाधिकारियों को प्रभावितों को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि बीते सोमवार को टायो आवासीय परिसर में फ्लैट जमींदोज हो गए थे. जिससे फ्लैट में रह रहे लोगों को भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है. उधर टाटा प्रबंधन ने प्रभावितों को फ्लैट आवंटित किए हैं जिसको लेकर प्रभावितों ने सवाल उठाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने उपायुक्त से फ्लैटों की जांच कर रिपोर्ट तलब की है ताकि उसमें किसी तरह का कोई खतरा उत्पन्न ना हो.
बाईट
चंपाई सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री)
