राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर के बगुनहातु, बिरसानगर और लालटांड़ में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. हालांकि निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए नगर विकास विभाग के सचिव और विभागीय मंत्री से काम में तेजी लाए जाने की मांग की. उन्होंने बताया, कि प्रधानमंत्री का सपना 2022 तक सभी बेघर को घर मुहैया कराना है.
अगर धीमी रफ्तार से निर्माण कार्य हुए तो प्रधानमंत्री का सपना साकार नहीं हो सकेगा. उन्होंने बताया, कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तो योजना काफी जोर- शोर से चल रहा था, उनके हटते ही योजना की रफ्तार धीमी हो गई है. उन्होंने बताया, कि संवेदको ने परियोजना में हो रहे परेशानियों से उन्हें अवगत कराया है. हालांकि जमशेदपुर में निर्माण कार्य फिर से शुरू हो चुका है. उन्होंने उम्मीद जताई है, कि जल्द से जल्द प्रधान प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा और सभी बेघरों को घर मुहैया करा दिया जाएगा.
Exploring world