पूर्व केंद्रीय मंत्री सह हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा नेताओं से मुलाकात कर संगठन को लेकर चर्चा की. इस दौरान जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहे.

वही जमशेदपुर एयरपोर्ट के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने झारखंड सरकार को आड़े हाथ लेते हुए राज्य सरकार पर जमशेदपुर की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. हालांकि उन्होंने हजारीबाग एयरपोर्ट के मामले को लेकर भी राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. आपको बता दें कि पिछली रघुवर सरकार के कार्यकाल के दौरान 2019 में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई थी. केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद अब तक एयरपोर्ट निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया, कि केंद्र सरकार द्वारा सभी मामलों की एनओसी दे दी गई है. वन विभाग का मामला अटका हुआ है, जो राज्य सरकार को क्लियर कराना है. उन्होंने बताया, कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट का होना बेहद ही अनिवार्य है. ऐसे महत्वपूर्ण विकास की योजनाओं पर राज्य सरकार का गंभीर नहीं होना अपने आप में बड़ी नाकामी है. उन्होंने इस मामले से वर्तमान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराए जाने की बात कही है. उन्होंने बताया, कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट होने से न केवल जमशेदपुर, बल्कि पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से सटे इलाके के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा. साथ ही यहां के उद्योगों को भी इसका लाभ मिलेगा.

Exploring world