आदित्यपुर: पर्यावरण को समर्पित संस्था एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन फोरम की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आदित्यपुर कॉलोनी रोड नबंर 28 खरकाई नदी तट पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसका विषय था “पृथ्वी आज संकट में”
परिचर्चा में वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पृथ्वी की गोद में पल रही मानव सभ्यता आज इसका दोहन कर रही है. इसकी मूल प्रकृति को नष्ट करने पर तुली हुई है. इस मौके पर संस्था के संरक्षक सुबोध शरण ने कहा कि पृथ्वी को हमारी सभ्यता में मां का दर्जा दिया गया है, किंतु हम उसे प्लास्टिक से आच्छादित करते जा रहे हैं जो भविष्य के लिए संकट के संकेत है.
वहीं परिचर्चा में शामिल कांग्रेसी नेता सुरेश धारी ने कहा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने की जरूरत है. इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए निरंजन कुमार ने मानवीय सभ्यता पृथ्वी की सुचिता की आवश्यकता पर जोर दिया. परिचर्चा में उपस्थित गोपाल झा ने अपने वक्तव्य में पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने की बात कही. परिचर्चा में अन्य लोगों के अलावा राजीव कुमार प्रधान, रवि शर्मा, संजय कुमार मिश्रा, भैरवनाथ सिंह, मिथिलेश झा आदि ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर सभी ने प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया.