कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) शनिवार देर रात अज्ञात वाहन द्वारा कांड्रा मुख्य मार्ग पर बसे कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दी गई. सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकान का हाल देखा तो उनके होश उड़ गए. दुकान के ऊपर लगे टीन की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और हजारों का नुकसान दुकानदारों को सहना पड़ा. अज्ञात वाहन का कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है.
कांड्रा मुख्य बाजार में मेन रोड के किनारे बने नालियों के ऊपर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस अधीक्षक सरायकेला के पत्रांक 155 दिनांक 12/01/2020 के द्वारा संबंधित थानों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. बावजूद इसके अतिक्रमण की स्थिति जस की तस बरकरार है. ऐसे में विशेषकर पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. और मुख्य बाजार में सड़क कई जगह संकीर्ण हो गई है. इससे प्राय: दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस संबंध में कई बार आला अधिकारियों को सूचित किया गया. लेकिन किसी ने इस पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई. जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और लोग जान को जोखिम में डालकर कांड्रा मुख्य बाजार में आवागमन करते हैं.