कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत डुमरा गांव में बुधवार को एक विक्षिप्त युवक साग मनी सरदार ने 95 वर्षीय डुमरा निवासी वृद्धा सुशीला मंडल को ईंट से मारकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया.
महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. इसके बाद विक्षिप्त ने एक 5 वर्षीय बच्चे धनराज सरदार पर भी जानलेवा हमला किया और उसे उठाकर ईंटा पर पटक दिया. इससे बच्चे के सिर के साथ- साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटे आई. घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी को किसी तरह पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई की. इसके बाद आरोपी को ग्रामीणों ने बांध कर रख लिया तथा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया और हिरासत में लेकर उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया. घायल महिला और बच्चे को ग्रामीणों ने तत्काल ऑटो से उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया ले गए, लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल महिला को टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी, जिसे टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया तथा घायल बच्चे को एमजीएम में एडमिट कराया गया. घायल वृद्ध महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सकों ने उसके ब्रेन का ऑपरेशन करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है.