पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के चम्पावा पंचायत के कुन्दरूगुटू एवं सोंगरा गांव में किसानो के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत सरसों एवं तिसी बीज का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद नोडल पदाधिकारी सदानन्द होता ने बैठक मे कहा कि कृषि से ही गांव का विकास संभव है. खेती को बढावा देने एवं जीविकोपार्जन के लिए आगे आना चाहिए. एटीएम राजकुमार महतो ने बैठक मे बताया की 50% अनुदान पर किसानो को कृषि उपकरण मुहैया कराया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को अनुदान पर बकरी एवं गाय भी दिया जा रहा है. इस अवसर पर चम्पावा पंचायत के प्रभारी मुखिया सिवलन हेम्ब्रम, कुन्दरूगुटू के मानकी महता पूर्ती एवं मुंडा सनीका पूर्ति, सोंगरा के मानकी बिष्णु बोदरा मुंडा, जगदीश बोदरा, पंचायत सेवक गंगाधर गोप, रोजगार सेवक महेन्द्र महतो, कृषक मित्र बुद्धदास पूर्ती एवं किसान उपस्थित थे.

