सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) आनंदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को रोजगार मेला आयोजत हुआ. शिविर में कुल 60 युवक और 20 युवतियों ने विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन जमा किया. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड कौशल विकास योजना के तहत किया गया.
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान राज्य समन्यवक अभिषेक कुमार ने बताया कि विभिन्न कौशल विकास कोर्स के लिए युवक- युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हुए उन्हें रोजगार का अवसर मुहैया कराया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान आवासीय, भोजन समेत अन्य जरुरी सुविधाएं भी नि:शुल्क दिया जाएगा. उन्होंने कहा आवेदन भरने के इच्छुक छूटे हुए युवक- युवतियों को चक्रधरपुर एवं बंदगांव में लगने वाले रोजगार मेला में आवेदन जमा करने की अपील की गई. मौके पर जिला समन्यवक तापन महतो, प्रखंड समन्यवक उत्तम साहू, मुखिया सुमन देवी अन्य मौजूद थे.
विज्ञापन